गाजियाबाद. डासना जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
-कैदी हाजी जावेद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।
-सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
-परिजनों का आरोप है कि जेल में जावेद के साथ मारपीट की गई है।
-इसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
-वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
जावेद के शव पर चोट के निशान
-बताया जा रहा है कि जावेद के शव पर मिले चोट के निशान मिले है।
-बता दें कि थाना जावेद को इंदिरापुरम पुलिस ने लूट के आरोप में जेल भेजा था।
गाजियाबाद. खोड़ा थाना क्षेत्र की इंदिरा विहार कॉलोनी में बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर नरेंद्र फौजी को गिरफ्तार किया है। शूटर ने खुलासा किया है कि पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के कहने पर ही उसने गजेंद्र की हत्या की थी। इसके साथ ही शूटर ने बताया कि पूर्व पार्षद टीटी की हत्या भी अमरपाल शर्मा का हाथ था।
एडवांस में दिए गए थे 50 हजार रुपए
-पुलिस ने बताया कि अमरपाल शर्मा ने शूटर नरेंद्र फौजी को एडवांस में 50 हजार रुपए दिए थे।
-इसके बाद बाकी के पैसे दिए जाने थे।
पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा
-पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
-बता दें कि अमरपाल शर्मा साहिबाबाद विधानसभा सीट से बीएसपी के विधायक रह चुके हैं। अभी वह कांग्रेस पार्टी में है।
-बताया जा रहा है कि जो शार्पशूटर पकड़ा गया है वह विधायक का पीएसओ रहा है।
-ऐसे में जल्द ही अमरपाल शर्मा की गिरफ्तारी हो सकती है।
क्या है मामला
-दरअसल, इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले गजेंद्र भाटी (30 वर्ष) बीजेपी कार्यकर्ता थे और चेयरमैन पद की दावेदारी करने की तैयारी में लगे हुए थे।
-चुनाव की तैयारियों के लिए उन्होंने इंदिरा कॉलोनी की गली नंबर-5 में कार्यालय बना रखा था। 2 सितंबर को दोपहर करीब 12:45 बजे वह अपने कार्यालय में थे।
-उस दौरान किसी ने फोन करके शनि बाजार के पास हंगामा होने की सूचना दी थी।
- गजेंद्र स्कॉर्पियो से मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने लगे। इस बीच सुभाष पार्क निवासी बीजेपी के खोड़ा-मकनपुर मंडल अध्यक्ष बलवीर चौहान भी वहां पहुंच गए।
- लोगों के शांत होने के बाद गजेंद्र ने अपनी स्कार्पियो कार्यकर्ताओं के हवाले कर दी और बलवीर की बाइक से कार्यालय जाने लगे।
-दोनों इंदिरा विहार कॉलोनी पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार 2 युवकों ने नमस्ते करके उन्हें रोक लिया। इससे पहले दोनों कुछ समझ पाते, बाइक के पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग कर दी।
-इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
गाजियाबाद. साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर से एक कक्षा 6 का छात्र लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि बच्चा गुरुवार की शाम घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था लेकिन अभी तक घर नहीं लौटा है। परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
-जानकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता साहिबाबाद के करहेडा में रहते हैं।
-परिजनों का कहना है कि उनका बेटा साहिल गुरुवार को अचानक लापता हो गया।
-उसके दोस्तों को फोन किया गया, आस-पड़ोस में उसके बारे में पूछा गया। मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
-इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
-बच्चे के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे को किसी ने किड़नैप किया है।
- बताया जा रहा है कि साहिल राजेन्द्र नगर के होली एंजेल्स स्कूल के कक्षा 6 का छात्र है।
-पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है, जल्द ही बच्चे को सकुलशल बरामद कर लिया जाएगा।
गाजियाबाद. जिले में कानून नहीं दबंगों को राज चलता है। ऐसे इसलिए है क्योंकि दबंग पड़ोसी ने रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी के बेटे पर चाकू से हमला किया। पीड़ित ने जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित को ही हवालात में बंद कर दिया है।
-ये मामला इंदिरापुरम थाने की नीतिखंड चौकी का है।
-बताया जा रहा है कि पीसीएस अधिकारी पिछले डेढ़ साल पड़ोसी की अश्लील हरकतों को झेल रहे हैं।
- अधिकारी ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में दबंग महावीर भाटी का हौसला और बढ़ गया।
-पुलिस से बेखौफ दबंगों ने रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी के बेटे पर किया जानलेवा हमला किया है।
-जब पुलिस से इसकी शिकायत की गई तो चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों को जेल भेजने की धमकी दी।
-ऐसे में पीड़ित परिवार बेहद डरा हुआ है और न्याय की गुहार लगा रहा है।
'समाचार प्लस' की खबर से बौखलाई पुलिस
-जब 'समाचार प्लस' पर यह खबर दिखाई गई तो इसे देखकर पुलिस बौखला गई।
-आरोप है कि पहले तो पुलिस ने पीड़ित पर समझौता करने का दबाव बनाया।
-जब पीड़ित ने समझौता करने से मना कर दिया तो पुलिस ने पीड़ित को भी हवालात में बंद कर दिया।
-ऐसे में गाजियाबाद पुलिस का बदमिजाज चेहरा देखने को मिला है।
-CO और SHO ने उल्टा इंसाफ किया।
गाजियाबाद. जिले के साहिबाबाद की राजीव कॉलोनी में गुरुवार की सुबह आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
-बताया जा रहा है कि यह आग राजीव कॉलोनी की एक प्लास्टिक के गोदाम में लगी है।
-आग इतनी भयानक है कि आस-पास के घर भी उसकी चपेट में आ गए हैं।
-मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोदाम से अचानक आग की लपटें उठने लगी। इसके देख सब घबरा गए और तुरंत मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई।
-इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया है।
-खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
-अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने सामने आया है। जांच की जा रही है। फिलहाल 6 गाडियां मौके पर हैं और आग बुझाई जा रही है। जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा।