गाजियाबाद. डासना जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
-कैदी हाजी जावेद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।
-सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।
-परिजनों का आरोप है कि जेल में जावेद के साथ मारपीट की गई है।
-इसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
-वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
जावेद के शव पर चोट के निशान
-बताया जा रहा है कि जावेद के शव पर मिले चोट के निशान मिले है।
-बता दें कि थाना जावेद को इंदिरापुरम पुलिस ने लूट के आरोप में जेल भेजा था।