गाज़ियाबाद- गाज़ियाबाद पुलिस ने गोविंदपुरम में ट्रांसपोर्टर के घर में हुई डकैती की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल 6 में से 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम लोकेश (मेरठ), गोविन्द (हापुड़) और सचिन (बिजनौर) हैं। 3 बदमाश आरोपी अभी भी फरार है। बदमाशों ने बताया की वो अब तक कार चोरी और कार लूट की 50 से ज़्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस गिरोह में शामिल सदस्य कई जेलों की हवा खा चुके हैं। गैंग का सरगना लोकेश दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की कई जेलों में रह चुका है। उसने बताया कि वो पहले कार चुराता और लूटता था। घरों में डाका डालने की कला उसने जेल में एक बांग्लादेशी गिरोह से सीखी और जेल से बाहर आने के बाद घरों में भी लूट शुरू कर दी। सरगना लोकेश 2010 में जेल से छूटा और फिर उसने 8 लोगों की गैंग तैयार की। गिरोह के पकडे गए बदमाशों के कब्ज़े से लाखों रूपए की ज्वेलरी, करीब डेढ़ लाख रूपए कैश, बिजनौर से लूटी गयी होंडा अमेज़ कार, 3 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है।