इलाहाबाद: इलाहाबाद 265 प्लस का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के जरिए आज अपनी ताकत दिखाएगी । इस भीड़ में किसानों के चेहरे ज्यादा नजर आएंगे। साथ ही पटेल समाज के कई चर्चित चेहरे न केवल पार्टी का दामन थामेंगे। बल्कि उनकी संख्या भी इस सम्मेलन में खासी होगी।
भाजपा अध्यक्ष झूंसी के अंदावा में सरदार बल्लभ भाई पटेल किसान महासम्मेलन को संबोधित करने आ रहे हैं। इसके बाद 12-13 जून को इलाहाबाद में ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति है। जिसके समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी चाहती है कि मोदी की सभा से पहले आसपास के जिलों तक एक सकारात्मक संदेश पहुंचे। इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मेलन में भारी भीड़ जुटाने की तैयारी है।
सम्मेलन स्थल पर विशाल पांडाल लगाया गया है, जहां करीब बीस हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है । पटेल समाज इलाहाबाद और आसपास के जिलों में प्रभावी संख्या में हैं और ज्यादातर किसान हैं। इसलिए इस सम्मेलन के जरिए शाह उन्हें लुभाएंगे। सम्मेलन में कम से कम एक लाख की भीड़ आएगी। शाह के साथ मंच पर होंगे बीस लोग सम्मेलन स्थल पर पांडाल और मंच पर सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है । मंच एयरकंडीशन होगा और इसमें अध्यक्ष के साथ करीब बीस लोग बैठेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के अलावा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, सांसद श्यामाचरण गुप्त, सांसद वीरेंद्र मस्त भी मंच पर नजर आएंगे। अंदावा में होने वाली भाजपा की रैली की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से तीन डीएसपी, दस एसएचओ, पांच महिला एसआई, दो टीएसआई, 20 यातायात सिपाही, एक प्लाटून पीएसी के अलावा शहर के थानों की पुलिस तैनात रहेगी।