गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास कर पूर्वांचल को दो बड़े तोहफे दिए। प्रधानमंत्री शिलान्यास के बाद सीधे मंच पर पहुंच गए और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, मंत्री कलराज मिश्र, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, अनंत कुमार, अनुप्रिया पटेल, केशव प्रसाद मौर्या, योगी आदित्यनाथ, कमलेश पासवान के अलावा सीएम प्रतिनिधि के तौर पर राधेश्याम सिंह मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन के मुख्य अंश
-सभा में उमड़े जन सम्मेलन को देख कर मन खुश हुआ।
-हिंदुस्तान में आप लोगों की बदौलत मजबूत सरकार बनी।
-जनता ने देश के श्रेष्ठ सांसदों को लोकसभा भेजा।
-इस लिए देश की जनता को बहुत बधाई।
-किसानों को जितना चाहिए उतना खाद मिलेगी।
-कांग्रेस सरकार में यूरिया ब्लैक में बिकी।
-खाद के लिए किसानों को लाठी खानी पड़ी।
-हमने यूरिया का नीम कोटिंग किया।
-कोटिंग से यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग खत्म हुई।
-आज किसानों को भरपूर यूरिया मिल रही है।
-किसान फसल बीमा योजना से लाभ होगा।
-कम से कम प्रीमियम और ज्यादा लाभ है।
-ऐसी योजना देश में आजादी के बाद पहली है।
-हजारों करोड़ों का बकाया सरकार पर भी असर डालता है।
-लेकिन केन्द्र सरकार के कदम डगमगाया नहीं।
-चीना के दाम से किसानों पर सीधा असर पड़ता है।
-लेकिन सरकार ने उस पर भी कदम उठाया।
-गन्ना किसानों का हजारों करोड़ों रुपए बकाया था, अब सिर्फ 173 करोड़ रुपए बकाया है।
-गोरखपुर में हर घर में पाइपलाइन से गैस पहुंचेगी।
-देश में यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग नहीं हो रही।