वाराणसी: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी शनिवार को बरेली एक्सप्रेस से काशी पहुंचे । इस दौरान मिडिया से बातचीत में उन्होंने काशी में संतों पर हुए लाठीचार्ज पर बोलते हुए कहा, ये पूरे हिन्दू समाज पर लाठियां बरसी हैं । इसको लेकर महत्वपूर्ण बैठकें होंगी । वही लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी काम करने की वजह से शक्ति छिन्न हो गयी है वो पुनः जीवीकरण (रिजार्च) को विदेश गए है।
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया पर 45 हजार करोड़ के खनन घोटाले के आरोप पर बोलते हुए कहा सीबीसी और लोकायुक्त के पास कांग्रेस जाए । सड़क पर चिल्लाने के आलावा कोई दूसरा काम उनके पास नहीं बचा है ।
वहीं मक्का में हुए हादसे पर उन्होंने कहा कि मक्का में हो रही लगातार ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है । इसका पूरा परिक्षण कराना चाहिए और सके तो प्रतिबंधित कर देना चाहिए ।
हाफ़िज़ सईद के बकरीद पर चंदा इकठ्ठा किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा वो करते रहे भारत डरने वाला नहीं है । उनके मनसूबे कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे ।
बता दें कि , लक्ष्मीकांत बाचपेयी पंचायत चुनाव को लेकर बैठक करेंगे और दोपहर बाद नरेंद्र मोदी के जनसम्पर्क कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनेंगे ।