बनारस- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के एक शिक्षक को यौन उत्पीड़न के मामले में निलंबित कर दिया गया है। मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के लिये कुलपति गिरीशचंद्र त्रिपाठी ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी, इसके बाद आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
आपको बता दें कि 30 जनवरी को छात्रा ने लंका पुलिस थाने में प्रबंधन विभाग के प्रोफेसर एस. के. सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने भी छात्रा की शिकायत पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर विश्वविद्यालय के कुलपति ने महिला शिकायत प्रकोष्ठ से कहा है कि वह मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपे, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। मामले में आरोपी प्रोफेसर ने स्वयं को निर्दोष बताया है। उसका कहना था कि वह दिल का मरीज है और दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा है।