लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने फरीदाबाद में दलित परिवार को जिंदा जलाए जाने की निंदा करते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मायावती ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मायावती ने चेतवानी देते हुए कहा कि, इस घटना में शामिल दोषी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गईए तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगी।
उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए कई साल बीत गए और इस दौरान केंद्र और राज्यों में कई पार्टियों की सरकारें रही हैंए लेकिन अभी तक खासतौर से दलितोंए शोषितों एवं जनजातीय समुदाय के लोगों पर अन्यायए अत्याचार व उत्पीड़न रूकने को नाम नहीं ले रहा है।
मायावती ने कहा कि आज भी अधिकतर राज्यों में जातिवादी मानसिकता के कारण हर स्तर पर भेदभाव व पक्षपात जारी हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा के फरीदाबाद के सनपेड गांव में मंगलवार सुबह सोते समय एक दलित परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया गया था। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गईए जबकि उनके माता पिता गंभीर रूप से झुलस गए हैं।