भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अमर सिंह सहित अन्य लोगों को राज्यसभा का टिकट देने के मामले पर कहा कि सपा डूबता हुआ जहाज है और अच्छा है कि सभी एक साथ डूबें।
आजमगढ़ में फैले सांप्रदादियक तनाव को लेकर योगी ने सपा पर साधा निशाना
योगी ने आजमगढ़ के तनावपूर्ण हालात के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, आजमगढ़ में दलितों और यादव समुदाय के लोगों के साथ हुआ वह एक निंदनीय कृत्य है। प्रशासन के संरक्षण में लोगों के घर जलाए गए, लूटपाट हुई। सरेआम वहां पर हिंदुओं को मारा गया लेकिन प्रशासन मौन बना रहा है। यह सब उत्तर प्रदेश सरकार के समर्थन में चल रही अराजकता है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर सरकार ने वहां पर न्याय नहीं किया और हिंदुओं का उत्पीड़न इसी प्रकार होता रहा, तो शीघ्र ही उनका कार्यक्रम आजमगढ़ का बनेगा।
बीजेपी के ऊपर दंगा करने का आरोप लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में बीजेपी के समय में दंगे नहीं होते हैं। सपा सरकार के कार्यकाल में 400 से अधिक दंगे हुए हैं। प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित लोग ,जनप्रतिनिधि और मंत्री हैं वह आपराधिक छवि के हैं। उन्होंने कहा कि, वह पेशेवर अपराधी है, माफिया है और इस सरकार की नीतियां प्रदेश में अराजकता फैला रही है।