उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार देर शाम को यूपी बीजेपी सांसदों से मुलाकात की। बीजेपी की इस अहम बैठक में पीएम मोदी ने सांसद के तौर पर अपने काम काज का ब्योरा दिया। पीएम मोदी ने एक नजीर पेश की और कहा कि मैं इस बैठक में बतौर सांसद आया हूं। मैंने अमित शाह को बतौर सांसद अपने काम-काज का ब्यौरा दिया।
बैठक पीएम मोदी ने ज्यादा जोर बिजली और ऊर्जा पर दिया । पीएम ने सांसदो से पूछा कि क्या उन्हें जानकारी है कि किन इलाकों में बिजली पहुंची जहां पहले नहीं थी।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी की इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही विधायकों और सांसदों को भी शाह की तरफ से कुछ इसी तरह की हिदायत दी गई।
विधायकों और सांसदों को जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए तो दूसरी ओर इन्हीं निर्देशों के तहत विधायकों को सोशल मीडिया पर 25 हजार लाइक मिलने का फरमान सुनाया गया। सासंदों के लिए ये संख्या शाह की तरफ से 50 हजार निर्धारित की गई है।
शाह ने साफ कहा कि, टिकट बांटते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा की कौन सोशल मीडिया पर कितना लोकप्रिय है।
बता दें कि, बीजेपी यूपी के लिए अलग से सोशल मीडिया विंग बनाएगी। जिसमें पार्टी सांसदों को एक्टिव रहना होगा। 14 अप्रैल (अम्बेडकर जयंती ) से 24 अप्रैल तक ( पंचायती राज दिवस ) तक यूपी में विशेष अभियान चलेगा । हर विधानसभा में ब्लाॅक लेवल तक अभियान चलाए जाएंगे ।