मेरठ. यूपी के जिला मेरठ में आठ साल पहले हुए जानलेवा हमले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी सरकार के दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
-जानकारी के मुताबिक, साल 2010 में थाना लालकुर्ती क्षेत्र के चेतन मेडिकल काॅम्पलेक्स स्थित शिव सेना के जिला कार्यालय पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था।
-इस दौरान कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए तत्कालीन शिवसेना जिला प्रमुख धर्मेन्द्र तोमर पर हमला किया गया था।
-इस मामले में फूलबाग काॅलोनी निवासी धर्मेन्द्र तोमर ने सपा सरकार के पूर्व राज्यमंत्री फारूक हसन पुत्र इकबाल के खिलाफ बलवे और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी इस मामले में वांछित चल रहा था।
-एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार को फारूख हसन को सरूरपुर पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को लालकुर्ती पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है।