हरदोईः जिधर देखो गाय और सांड़, हर चौराहे और हर जगह इनके आतंक से लोग परेशान हो रहे हैं। सांड़ के आतंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो सिनेमा चौराहे का है--जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांड़ किस तरह एक महिला, और एक बाबा जी पर हमला कर रहा है।
दरअसल हरदोई जिले में इस समय चौराहों से लेकर गली मोहल्ले तक में गायों और सांडों का हुजूम इकट्ठा रहता है। अगर आप सम्भल कर नहीं चलते हैं तो चोट खाना तय है और अगर चलाने के दौरान कोई सांड दौड़ाता है तो जिंदगी बचाना मुश्किल।
वायरल वीडिओ में देखा जा सकता है कि एक सांड़ किस तरह एक महिला और बाबा पर हमला कर रहा है।
बाबा को सांड़ वार करता है इससे बाबाजी को अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान में घुसना पड़ता है। इसी तरह एक महिला को सांड़ ने इस कदर पटका कि वो दर्द से कराह रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि यह रोजमर्रा की बात है। कोई न कोई सांड़ो के वार से घायल होता रहता है।