संभलः आपसी मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ित युवक को टार्चर किया गया है। पीड़ित युवक ने संभल के कुढ़ फतेहगढ़ थाने के पुलिस कर्मियों पर जबरन शराब पिलाकर सिगरेट से दागे जाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित युवक ने यूपी सरकार की राज्यमंत्री गुलाबो देवी के आवास पर पहुंचकर बताया कि साहब पुलिसवालों ने जबरन बात को कबूल करवाने के लिए सिगरेट दागा। फिर जबरन शराब पिलाई। एसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।
मामला संभल जिले के कुढ़फ़तेहगढ़ थाने का है। पीड़ित चरण सिंह का आरोप है कि कल उसका गांव के ही एक युवक से आपसी विवाद हुआ था। जिसकी सूचना उसने 100 पुलिस को दी तो 100 पुलिस उसे कुढ़फ़तेहगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों को सौंप कर चली गई।
डायल 100 पुलिस के जाने के बाद थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने उससे मारपीट की और उसकी जेब में रखे 500 रुपए छीन लिए। विरोध करने पर उससे जबरन शराब पिलाकर उसे सिगरेट से दागा गया।
पीड़ित चरण सिंह ने बताया की सिगरेट से दागने और उसे पीटने के बाद पुलिस कर्मी उसे बाईक पर बैठकर चन्दौसी के सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले गए। मेडिकल जांच के बाद आरोपी पुलिस कर्मी उसे गांव के पास छोड़कर चले गए।
राज्यमंत्री गुलाबो देवी ने पूरे मामले से जिले के एसपी यमुना प्रसाद को अवगत कराया तो एसपी ने तुरंत ही चन्दौसी सर्किल के सीओ को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए।