गोरखपुर. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थक कई रूपों में प्रस्तुत कर चुके हैं। चुनाव के दौरान भी योगी के समर्थक उन्हें कभी सिंघम तो कभी राम और कृष्ण के रूम में दिखा चुके हैं। वहीं आज हनुमान जयंती के अवसर पर योगी के एक मुस्लिम समर्थक ने उन्हें हनुमान बना दिया है। सोशल मीडिया पर योगी हनुमान के रूप में हाथों में राममंदिर लिए नजर आ रहे हैं।
योगी को हनुमान के रूप में तैयार किया
-मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त आदित्यनाथ योगी के कई रूपों में उनके सर्थक पोस्टर बना रहे हैं।
-योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद राममंदिर को लेकर एक बार फिर हिंदू संगठनों की मांग तेज हो गई है।
-ऐसे में हनुमान जयंती के अवसर पर लोगों ने योगी की फोटो को हनुमान के रूप में तैयार कर दिया।
राम मंदिर को हाथों में उठाए हैं योगी
-योगी इस फोटो में हनुमान की तरह हाथों में द्रोणागिरी पर्वत को नहीं, बल्कि लाखों हिन्दुओं के श्रद्धा का केन्द्र राम मन्दिर को हाथों में उठाये हुए है।
-यह फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने जारी किया पोस्टर
-यह पोस्टर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफ़ान अहमद ने पोस्ट की है।
-वो इस पोस्टर के माध्यम से हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे रहे हैं।