लखनऊ : 5 राज्यों के चुनाव में अपना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भाजपा का पूरा ध्यान अब उत्तरप्रदेश चुनाव 2017 की तरफ है।
समाजवादी पार्टी भाजपा के लिए इस चुनाव में सबसे बड़ी रूकावट है। मोदी और शाह उत्तरप्रदेश में बिहार 2015 की गलतियां नहीं दोहराना चाहते हैं।
ऐसे में भाजपा इस पसोपेश में भी है कि वह यूपी सीएम के लिए बुजुर्ग कल्याण सिंह का नाम आगे बढ़ाये या युवा स्मृति ईरानी का।
आपको बता दें कि पार्टी में वरूण गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी का चेहरा प्रमुखता से उभरकर सामने आया है।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्य नाथ का नाम सबसे आगे है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इन नामों में से किसे यू.पी. में अपना चेहरा बनाती है।