नई दिल्लीः सलमान खान की हिट फिल्म ’दंबग’ के आठ साल हो गए। उसके बाद ’दबंग 2’ आई और इसने भी बाक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की।
इन फिल्मों में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया था और 100 करोड़ क्लब में भी इनका नाम शुमार है। साल 2010 में शुरु हुई ’दबंग’ फिल्म सीरीज को 8 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर फिल्म के हीरो सलमान खान ने दबंग 3 की घोषणा की है।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम के ज़रिए सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। सलमान ने फोटो के साथ एक कैप्शन लिखा,’आज दबंग को 8 साल हो गए। आप सभी के प्यार के लिए रज्जो और चुलबुल पांडे की तरफ से धन्यवाद। मिलते हैं ’दबंग 3’ में अगले साल!
यानी सलमान की दंबग को देखने के लिए उनके फैन्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए तस्वीर साझा की और लोगों को जानकारी दी की उनकी फिल्म को 8 साल पूरे हो गए हैं।
अब सालों बाद सलमान के पॉपुलर किरदार चुलबुल पान्डे की वापसी से और कोई हो न हो, सलमान के फैन्स ज़रुर खुश होंगे।