नई दिल्ली- पीएम की आस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान में अडानी समूह के कोयला खनन परियोजना को कर्ज देने का मामला राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है। इस मामले में एसबीआई बचाव के लिए समाने आया है। एसबीआइ की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य का कहना है कि उनके बैंक ने काफी सोच.समझ कर कोयला खान खरीदने के लिए अडानी समूह को कर्ज देने के वास्ते सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है। बैंक को यह काफी संभावनाओं वाली परियोजना लग रही है। इतना ही नहीं एसबीआइ ने इस बारे में कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगाए जा रहे हर आरोप को गलत बताया है। हालांकि एसबीआइ अध्यक्ष का यह भी कहना है कि अभी सिर्फ कर्ज देने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैंए परियोजना के हर पहलू पर गहराई से विचार के बाद ही कर्ज दिया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान अडानी समूह की तरफ से वहां के एक राज्य क्वींसलैंड में कोयला खान खरीदने की योजना को कर्ज देने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुआ। करीब 6200 करोड़ रुपये, एक अरब अमेरिकी डॉलर का यह कर्ज भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अडानी समूह को दिया जाएगा।