फतेहपुरः जिस गांव में विकास की किरणों के लिए ग्रामीण तरस रहे थे उस गांव में अब रातों रात विकास का पहिया दौड़ रहा है। गांव की तस्वीर बदल गई।
मामला है फ़तेहपुर जिले के हसनापुरसानी गांव का जहां 15 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो घण्टे का कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है। पिछले कई दिनों से सरकारी अमले के बीच सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी का माहौल है लेकिन अब कार्यक्रम की घोषणा हो जाने के बाद सरकारी अमला हरकत में आ गया है।
गांव में ही हेलीपैड बनाया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल में किसानों की करीब पांच बीघा धान की खड़ी फसल को उजाड़ दिया गया है।
इसके एवज में किसानों को मुआवजा भी दिया गया है। गांव की सड़कों से लेकर शौचालय तक और बिजली के कनेक्शन से लेकर सब कुछ तैयार किया जा रहा है।
कही किसी प्रकार की कोई कोर कसर न रहे इसको लेकर सरकारी अमले ने गांव में डेरा डाल दिया है। ग्रामीणों की मानें तो उनके इस पिछड़े गांव में दशकों विकास नहीं होता लेकिन अब सीएम के आने से गांव में विकास की लहर दौड़ गई है। जिससे ग्रामीण भी खुश है।
प्रदेश के सीएम इस गांव में दो घण्टे बिताएंगे। इस दौरान सवा नौ बजे वे गांव में बने हेलीपैड पर लैंड करेंगे जबकि उसके उसके बाद प्रधानमंत्री के स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत विडियो कॉन्फरेन्स और प्राथमिक स्कूल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।