वाराणसी. उत्तर प्रदेश में सरकारी से लेकर गैर सरकारी कोई भी अब सुरक्षित नहीं रहा है शायद यही वजह है कि कभी पुलिस पर हमला हो रहा है तो कभी चलती ट्रेन में टीटीई को पीटा जा रहा है। ऐसा ही एक दबंगई का मामला आज वाराणसी में देखने को मिला है। यहां पर लखनऊ से मुगलसराय के लिए जा रही पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन में एक टीटी भूर सिंह मीणा को कुछ दबंगों ने सिर्फ इसलिए बुरी तरह से लाठी-डंडों से पीट दिया क्योंकि उसने ट्रेन में चढ़े इन युवकों से टिकट मांग ली थी। फिलहाल, जीआरपी कैंट ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-घायल TTE भूर सिंह मीणा ने बताया कि वह लखनऊ में पोस्टेड है और आज पंजाब मेल ट्रेन से मुगलसराय के लिए ड्यूटी पर तैनात थे।
-इस दौरान स्लीपर क्लास में जब वह टिकट की चेकिंग कर रहे थे।इस बीच ट्रेन में सवार तीन युवक उनके सामने आए।
-उन्होंने तीनों युवकों से टिकट मांगी तो वह लोग उनसे उलझ गए। मामला कहासुनी के बाद शांत हो गया और TTE भी वहां से जाकर एसी बोगी के बाहर खड़े होकर अपना काम करने लगे।
-TTE का कहना है कि इसी बीच तीनों युवक वहां पहुंचे और हाथों में डंडा लेकर उनसे उलझ पड़े हाथापाई के बाद तीनों युवकों ने पीछे से उनके ऊपर डंडे से एक के बाद एक कई बार वार किए और चेहरे पर भी बुरी तरह से मार।
-जब तक TTE को समझ पाते तब तक तीनों युवक जंघई रेलवे स्टेशन पर उतर कर भाग निकले।
-वहीं मामला जंघई स्टेशन का है लेकिन रास्ते में कोई बड़ा स्टेशन ना पड़ने की वजह से वह वाराणसी में उतरे और उन्होंने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
-इस पूरे मामले में जीआरपी कैंट थाने पर तैनात SI का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और तीनों युवकों की तलाश की जा रही है।