:अंबानी ने आगामी एक से डेढ़ साल में अपने विभिन्न प्रकार के कारोबार में 1 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की। रिलायंस इंडस्ट्रीड के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने आगामी 12 से 18 महीने में अपने विभिन्न प्रकार के कारोबार में 1,00,000 करोड़ रुपए के नए निवेश का ऐलान किया। अंबानी ने कहा कि भारत दुनिया में बहुत तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।
7वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होने कहां, "हम 'मेक इन एंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' मुहिम में योगदान करते हुए अगले एक से डेढ़ साल में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे"। इस समारोह में पीएम मोदी के साथ कई नामी दिग्गज उद्योगपति और दुनिया भर से आए बड़े नेता मौजूद थे।
रिलायंस अपने इस निवेश द्वारा पेट्रो-रसायन कारोबार की उत्पादन क्षमता का विस्तार करेगा और प्रतीक्षित 4जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क सेवा शुरु करेगा। औऱ सरकार के 'मेक इन इंडिया' और 'डि़जिटल इंडिया' में योगदान करेगा। देश के दिग्गज उद्योगपति अंबानी ने कहा"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' और 'डि़जिटल इंडिया' अभियान के जरिए घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन की जोरदार शुरुआत की है जिसने भारत और इसके उद्यमों में नया जोश पैदा किया है"
रिलायंस इंस्ट्रीज चार जगहों पर कुल मिलाकर पॉलिस्टर क्षमता में 60 फीसदी वृद्धि के लिए निवेश कर रही है, इसके अलावा जामनगर में एक नई 15 लाख टन क्षमता की रिफाइनरी से निकलने वाली गैस पर आधारित पेट्रो-रसायन क्रैकर तथा प्रसंस्करण इकाई लगाई जाएगी।