एक तरफ जहां पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई थीं, लेकिन वहीं चीन के शंघाई शहर में प्रसिद्ध तटीय पर्यटक स्थल बुंड में नए साल के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई। खबर है कि इस भगदड़ में करीब 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 घायल हो गए।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, शंघाई के चर्चित बुंद इलाके में स्थित चेन्यी स्क्वायर पर बीती रात स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 35 मिनट पर लोग अमेरिकी डॉलर जैसे दिखाई दे रहे कूपन एकत्र करने में जुटे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘डॉलर बिल’ की तरह नजर आने वाले कुछ कूपनबुंद के समीप इमारत की तीसरी मंजिल की खिड़की से नीचे फेंक दिए गए और नीचे नदी के किनारे खड़े लोगों में उन्हें लेने के लिए होड़ मच गई। और उसी वजह से भगदड़ मच गई।
फिलहाल भगदड़ होने के पीछे सही कारणो का पता नहीं चल पाया है।