आखिरकार महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का मिलन हो ही गया। उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में शामिल होगी। गुरुवार दोपहर दोनों पार्टियों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्यमंत्री फड़नवीस ने बताया कि शिवसेना से कुल 12 मंत्री शपथ लेंगे। इनमें 5 कैबिनेट और 7 राज्य मंत्री होंगे। मुख्यमंत्री फड़नवीस ने कहा कि 25 साल से हम साथ हैं और दोनों पार्टियों का गठबंधन विचारधारा पर आधारित रहा है। हम साथ में लोकसभा चुनाव लड़े। विधानसभा चुनाव हम अलग-अलग लड़े पर दोनों ही पार्टियों को कांग्रेस और एनसीपी से ज्यादा वोट मिले।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि बीजेपी और शिवसेना साथ आएं। उन्होंने बताया कि एक नई कमेटी बनाई जाएगी जो आगामी बीएमसी चुनाव में सीटों के बंटवारे पर फैसला करेगी।
सूत्रों के मुताबिक उद्धव की पार्टी केंद्र में एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद और चाहती है। शुक्रवार को 34 दिन पुरानी फड़नवीस सरकार का विस्तार होना है। शाम चार बजे विधान परिसर में नए मंत्री शपथ लेंगे।
शिवसेना की केंद्र में अतिरिक्त मंत्री पद की मांग को महाराष्ट्र में मनचाहे पद न मिलने की भरपाई की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। बीते 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले फड़नवीस मंत्रिमंडल में 8 कैबिनेट और दो राज्य मंत्री हैं। बहरहाल, शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को कहा कि पार्टी अनंत गीते के अलावा मोदी मंत्रिमंडल में एक और मंत्री को शामिल करने पर जोर देगी।नेता ने कहा, केंद्र में हमारा दावा कायम है। हम उम्मीद करते हैं कि कुछ होगा।