नक्सलियों ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के 14 जवान शहीद हो गए, जबकि 15 जवानों को गोलियां लगी है, जिनमें से तीन जवानों की हातल नाजुक बनी हुई है। वहीं इस हमले में पुलिस की गोलियों से आठ नक्सलियों के मरने की खबर सामने आई है। नक्सलियों के इस हमले कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने निंदा की है और पीडि़त परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की है। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज सुकमा जाकर पूरी घटनास्थल का जायजा लेंगे।
आशंका जताई जा रही है कि नक्सली इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले से ही चंतागुफा से 11 किमी दूर एलमागुंडा पंचायत के कसलपाड़ गांव को घेरने पहुंचे सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाए बैठे थे, तभी नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की।