बाबा रामपाल के सतलोक आश्रम में भारी तादाद में हथियारों के मिलने और कोर्ट की अवमानना मामले में रामपाल को 28 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले रामपाल को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पेश किया गया। आपको बता दें कि रामपाल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज है। इसके अलावा उस पर हत्या और हत्या की कोशिश का भी आरोप है।
कोर्ट में लाने से पहले रामपाल को पंचकुला सेक्टर 5 के थाने में ले जाया गया। जहां उन्हे पुलिस ने कुछ देर जेल में रखा। रामपाल की पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 2006 के मर्डर केस में जमानत रद्द कर दी। डिवीजन बेंच ने रोहतक मर्डर केस में रामपाल को दी गई जमानत रद्द करते हुए कहा कि उन्हें 2 बजे तक कोर्ट में पेश होना होगा ।गौरतलब है कि रामपाल 2 अप्रैल 2008 को रामपाल को इस मामले में जमानत दी गई थी.
कोर्ट के आदेश के बाद जब पुलिस रामपाल को थाने ले गई है ,तो पंचकुला अस्पताल से बाहर निकलते वक्त रामपाल ने मीडिया से कहा, मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. मैंने कुछ नहीं किया।
इससे पहले, रामपाल को पुलिस ने बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे हिसार के सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद रामपाल को पंचकुला ले जाया गया. पंचकुला ले जाते ही रामपाल का मेडिकल टेस्ट कराया गया। रामपाल मेडिकल टेस्ट के लिए खुद चलकर पहुंचा था। डॉक्टरों के मुताबिक रामपाल की हालात सामान्य है.