नई दिल्ली : बीजेपी की शनिवार से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक 8 और 9 सितंबर को दिल्ली में डॉ अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में होगी। इस दौरान मिशन 2019 को लेकर गहन मंथन किया जाएगा।
-8 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अध्यक्षीय भाषण से कार्यकारिणी बैठक शुभारंभ करेंगे ।
-इस बैठक में पीएम मोदी, सभी केन्द्रीय मंत्री, बीजेपी के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,प्रदेश अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य 2 दिनों तक मिशन 2019 पर मंथन करेंगे ।
-राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों के जरिये मोदी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया जाएगा।
-सवर्णों में सरकार को लेकर जो गुस्सा पनप रहा है उसको लेकर भी चर्चा हो सकती है।
-हाल ही में हुए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भी इसे लेकर चिंता व्यक्त करते हुए नजर बनाए रखने को कहा गया था।
-पहले सुबह 10 बजे से 2 बजे तक पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। उसके बाद दोपहर 3 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी।
-बैठक में राजनीतिक विषय के साथ अटल जी की याद में रहेगी।
#Visuals BJP President Amit Shah at BJP office bearers meeting at Delhi's Ambedkar International Centre. pic.twitter.com/IM30gIodPW
— ANI (@ANI) September 8, 2018